22.1 C
Ranchi
Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमहाप्रबंधक से मिले सकरात्मक आश्वासन के बाद एनके एरिया संयुक्त मोर्चा का...

महाप्रबंधक से मिले सकरात्मक आश्वासन के बाद एनके एरिया संयुक्त मोर्चा का धरना स्थगित

डकरा। एनके क्षेत्र प्रबंधन के साथ वार्ता में मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद एनके एरिया संयुक्त मोर्चा ने घोषित धरना स्थगित कर दिया है। इस संबंध में श्रमिक नेता शैलेश कुमार ने बताया कि प्रबंधन के अकर्मण्यता के चलते उत्पन्न अराजक स्थिति को देखते हुए मजदूरों के समस्यो के त्वरित समाधान हेतु एनके एरिया में कार्यरत सभी श्रमिक संगठन 07 सूत्री मांगों के समर्थन में दिनाँक 08 नवंबर को एक दिवसीय धारना का कार्यक्रम तय किये थे। जिससे घबराकर प्रबंधन 02 नवंबर को एक मीटिंग बुलाया जिसमें 07 सूत्री मांगों पर निर्णय लिया गया लेकिन लागू नही होने के चलते यूनियन अपने आंदोलन पर अडिग रही। वहीं पुनः आनन-फानन में 06 नंवबर को प्रबंधन ने वीआईपी सभागर में संयुक्त मार्चा प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। जिसमें मांगों को लागु करने के निर्णय संबधित एक पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि मांगों में संडे मुद्दा पूर्व की भांति सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक 03 दिन जिसका हाजरी होगा उन सभी कामगारों को संडे डयूटी दिया जाएगा। जो 01 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा जिसका पत्र 09 नवंबर 2023 को निर्गत की जाएगी। वहीं एएमसी एवं अन्य मजदूर कल्याण हेतू जो कार्य किये जा रहे है वो यूनियन के द्वारा प्राथमिकता तय करने के बाद ही किया जाएगा। एनके एरिया में अभी 69 मजदूरों को 01 नंवबर 2023 को पदोन्नति दिया जा चुका है शेष 22 लोगों का जल्द पदोउन्नति किया जाएगा साथ ही जो भी योग्य मजदूर है सभी का पदोउन्नति इस वितीय वर्ष में किया जाएगा। इसके अलावे अन्य सभी मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिए गए तत्पश्चात प्रबंधन के आग्रह पर आठ नवंबर को होने वाले धरना कार्यक्रम को सभी श्रमिक संगठन द्वारा स्थगित कर दिया। बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंक संजय कुमार, एसओपी ज्योति कुमार, एसओ सिविल सुजीत रंजन, सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी तथा यूनियन की ओर से प्रेम कुमार, गोल्डेन प्रसाद यादव, शैलेश कुमार, कृष्णा चौहान, डीपी सिंह, फुलेश्वर यादव, सुनील कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, अमर भूषण सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments