हजारीबाग, 1 मई 2025 — हजारीबाग स्टेडियम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर स्थित सब्जी मंडी के आधारभूत ढांचे को अब आधुनिक स्वरूप मिलने जा रहा है। गुरुवार को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की आधारशिला रखी। इस कार्य में कुल ₹1.09 करोड़ की लागत से मंडी में कई सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा।
किसानों और ग्राहकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) मद से अनुमोदित इस परियोजना के तहत मंडी परिसर में विशाल शेड, बोरिंग, पेभर ब्लॉक, मास्ट लाइट, और नाली जैसे महत्वपूर्ण निर्माण किए जाएंगे। यह सब्जी मंडी हजारीबाग के किसानों और आम उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों किसान अपनी उपज लेकर आते हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम में नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर सांसद और विधायक ने कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, स्थानीय व्यापारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
स्थानीय सहभागिता और संवाद पर ज़ोर
शिलान्यास के दौरान सांसद मनीष जायसवाल और विधायक प्रदीप प्रसाद ने उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। नेताद्वय ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय कृषि व्यवसाय को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा, “यह सब्जी मंडी वर्षों से उपेक्षित थी। अब यहां बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार होगा जिससे किसान भाई-बहनों को बेचने और खरीदने में सहूलियत मिलेगी।”
विधायक प्रदीप प्रसाद ने भी कहा, “हमने किसानों की समस्याएं खुद सुनी हैं, और यह परियोजना उन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसका हर लाभ सीधे किसान और उपभोक्ता तक पहुंचे।”
किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक
शिलान्यास समारोह के दौरान किसानों के चेहरों पर उत्साह और संतोष की झलक साफ दिखाई दी। लंबे समय से मंडी के आधुनिकीकरण की मांग कर रहे किसान अब उम्मीद कर रहे हैं कि इससे उनके कामकाज में राहत मिलेगी और व्यापार में वृद्धि होगी।
News – Vijay Chaudhary