14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariराष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ ने संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की...

राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ ने संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं को लेकर एनके महाप्रबंधक को दिया पत्र

डकरा। राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ ने एनके एरिया महाप्रबंधक को संगठित व असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों की समस्याओ से संबंधित मांग पत्र दिया गया है। यूनियन के एरिया अध्यक्ष बीएन पाण्डेय एवं एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी के द्वारा दिए गए पत्र में रविवारीय ड्यूटी के लिए शारीरिक उपस्थिति की बाध्यता को समाप्त कर पूर्व की तरह लागू की जाएं,  सिक छुट्टी में रहने के दौरान पड़ने वाले रविवारीय पैसे का वर्तमान में भुगतान किया जाए वर्तमान में अभी बंद है, रविवारीय ड्यूटी के बदले मिलने वाली रेस्ट सुविधा को पूर्व की तरह आठ रेस्ट जमा करने का प्रावधान को पुनः चालू किया जाए,  असंगठित मजदूरों को दिवाली के पहले बोनस देने एवं असंगठित मजदूरों का सीएमपीएफ के पैसे का भी भुगतान जल्द से जल्द करने मांग किया गया है। वहीं पत्र में कहा गया कि मजदूरों की समस्याओं का समाधान 20 नवम्बर तक नहीं किया गया तो यूनियन के बैनर तले 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक सभी परियोजनाओं के समक्ष गेट मीटिंग कर 25 नवंबर को घेराव प्रदर्शन करने के साथ-साथ 26 नवंबर को उत्पादन और डिस्पैच बंद किया जाएगा। जिसकी जवाब देही सीसीएल प्रबंधन स्वयं होगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments