24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeNationalदिवंगत कार्डिनल टोप्पो के सपनों की दिशा में मजबूत कदम है मांडर...

दिवंगत कार्डिनल टोप्पो के सपनों की दिशा में मजबूत कदम है मांडर में नये हॉस्पीटल का शिलान्यास : बंधु तिर्की

रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि मांडर में मंगलवार को फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पीटल के शिलान्यास के साथ ही हम कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के सपनों को पूरा करने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ गये हैं. श्री तिर्की ने कहा कि कार्डिनल टोप्पो का यह सपना था कि झारखण्ड में एक ऐसे अस्पताल का निर्माण किया जाये जो, आगे चलकर न केवल अस्पताल बल्कि, मेडिकल कॉलेज भी बने और वहां गरीब एवं आर्थिक दृष्टिकोण से सीमांत लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा कम-से-कम शुल्क पर मिल सके.मांडर में फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पीटल के शिलान्यास के दौरान श्री तिर्की ने वेटिकन के भारत एवं नेपाल में राजदूत अपोस्तोलिक नुनसियो आर्चबिशप लियोपोल्दो जेरेल्ली का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

देश के कई शहरों से पहुंचे थे बिशप

इस अवसर पर देश के विविध शहरों से आये बिशपों के साथ ही मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी उपस्थित थीं. श्री तिर्की ने कहा कि जिस प्रकार से देश के विभिन्न शहरों से आये बिशप ने इस शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया है, उससे यह बात स्पष्ट हो गयी है कि इस अस्पताल के निर्माण और इसके कुशलतापूर्वक संचालन के लिए सभी लोग बेहद गंभीर हैं और सभी कार्डिनल टोप्पो की योजना को ज़मीन पर उतारना चाहते हैं. श्री तिर्की ने कहा कि आनेवाले दिनों में झारखण्ड को एक वैसा विश्व स्तरीय हॉस्पिटल मिलने वाला है, जिससे पूरे देश विशेषकर झारखण्ड के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य का सपना हक़ीक़त में बदलेगा.

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments