21.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया...

सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन, प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

डकरा। सीसीएल एनके एरिया में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन हुआ। डकरा स्थित वीआईपी क्लब में समापन समारोह में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनके महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी के द्वारा सतर्कता जागरूकता के तहत किया गए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देकर किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत एस्से कंपटीशन, स्लोगन कंपटीशन, स्पीच कंपटीशन और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया था। जिसमें डकरा के विभिन्न स्कूलों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी विजयी छात्र-छात्राओं और सीसीएल कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि जिस देश में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ता है उसका विकास कभी नहीं हो सकता। भ्रष्टाचार को हटाने के लिए ही राष्ट्रव्यापी सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। मौके पर अधिकारी मनोज ओझा, मिथिलेश कुमार, प्रहलाद मीणा, राजेंद्र प्रसाद, लोकनाथ राणा, गिरधारी मंडल, आलोक जोजवार, ज्योति कुमार, नवनीत शेखर, निखिल अखौरी, शाहिद अख्तर खान, इतिश्री, वही श्रमिक प्रतिनिधियों में कृष्णा चौहान, सुनील कुमार सिंह, ध्वजा राम धोबी, शैलेश कुमार, हरेंद्र सिंह, गोविंद चंद्र महतो, शैलेंद्र सिंह, जगदीश चौहान, जगन्नाथ महतो, रतिया गंझू सहित महाप्रबंधक कार्यालय के ओमप्रकाश, रानी चौबे, नीलम कुमारी, सुनील कुमार, सुशील कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

  • सतर्कता जागरूकता सप्ताह के विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम

सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के परिणाम में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय हिमांशु कुमार यादव, तृतीय अनविशा कुमारी एवं चतुर्थ स्थान पर दिव्यांशु कुमारी रही। स्लोग्न प्रतियोगिता में प्रथम मंतशा परवीन, द्वितीय अंजु कुमारी, तृतीय नरगीश परवीन एवं चतुर्थ स्थान पर कुंमारी अवंतिका चौहान रहे। भाशण प्रतियोगिता में प्रथम आशोक सिंह, द्वितीय मनोज कुमार, तृतीय पवन कुमार महतो एवं चतुर्थ स्थान पर नीलम कुमारी रही। इसके अलावा संत्वाना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिव कुमार, रवि कुमार वर्मा, बंसत प्रसाद एवं अर्जुन ठाकुर को दिया गया। वहीं नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें यशपाल सिंह बेदी, पुजा चौहान, आदित्य कुमार, रवि कुमार, भास्कर कुमार ठाकुर, संजना कुमारी सिंह, अंजलि चौहान, नाजनी परवीन, तनु परवीन, खुशी कुमारी, रोशनी कुमारी, गुलाबशा परवीन, दयानंद कुमार, सुनील सतनामी, कन्हैया सतनामी, न्रमता कुमारी, रूद्रप्रताप, सिंह, हर्ष चौहान, श्रीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी षामिल है।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments