31.5 C
Ranchi
Thursday, May 15, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariडेम्बुवा में वनाधिकार समिति का गठन

डेम्बुवा में वनाधिकार समिति का गठन

डकरा। बेंती पंचायत के डेम्बुवा में वनाधिकार समिति के गठन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अशोक गंझू ने किया।पर्यवेक्षक रामलखन वर्मा एव मुखिया सरिता देवी के उपस्थित में ग्राम सभा में सर्वसम्मति से वनाधिकार समिति का गठन किया।जिसमे अध्यक्ष मुकेश गंझु, उपाध्यक्ष भरत गंझू,सचिव गजन गंझू तथा कीनू गंझू, त्रिभुवन गंझू, बालक गंझू,बासुदेव गंझू,किशुन गंझू,रतनी देवी,जतरी देवी,सोनी देवी,अनिता कुमारी,फूलों देवी ,गीता देवी,अनिता देवी को बनाया गया है।इस मौके पर मनोज गंझू, तनेश्वर गंझू, मिसिर गंझू,बीरेंद्र गंझू, रविन्द्र गंझू,सूरज गंझू सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments