24.1 C
Ranchi
Saturday, May 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी में मसीही विश्वासियों ने निकाला ख्रीस्त राजा का भव्य शोभायात्रा

खलारी में मसीही विश्वासियों ने निकाला ख्रीस्त राजा का भव्य शोभायात्रा

खलारी। खलारी के मसीही विश्वासियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला। खलारी के सभी युनिट से ईसाई महिला, पुरूष व बच्चे उर्सुलाइन कान्वेंट स्कूल खलारी के निकट एकत्रित हुए। जहां पवित्र सैक्रामेंट की वंदना की गई। वहां से पवित्र सैक्रामेंट को वाहन में लेकर ढोलक, नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाला गया। लोग प्रभु यीशु का भक्ति गीत गा रहे थे। ख्रीस्त राजा के जयकारा के साथ फूलों से पवित्र सैक्रामेंट का स्वागत किया जा रहा था। शोभायात्रा ख्रीस्त राजा चर्च खलारी पहुंचा। फादर हिलारियुस तिग्गा व आस्कर टोप्पो द्वारा मिस्सा अनुष्ठान कराया गया। फादर आस्कर टोप्पो ने कहा कि यीशु मसीह समस्त मानव जाति के राजा तथा सभी मनुष्य के न्यायकर्ता के रूप में बहुत जल्द प्रकट होंगे। यीशु ख्रीस्त प्रेम, शांति एवं एकता से संसार का राज्य करना चाहता है और इसलिए प्रभु प्रेम व शांति का राजा है। सभी के बीच परमप्रसाद वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सिस्टर जयंती, सिस्टर नेली, मरियानुस किंडो, प्रकाश कुजूर, नरेश करमाली, रोबिन एक्का, ज्ञान कुजूर, बबलू किस्कू, इनोसेंट कुजूर, अनुप मुंडा, ज्योति कुजुर, संगीता खलखो, एरिक कुजूर, तेरेसा तिग्गा, पूनम किस्कू, निलम टोप्पो, डा अगस्तीन कुजूर, मनोहर लकड़ा, कुसुम टोप्पो, सी कुजूर, माइकल मेर्यस, प्रमोद तिग्गा, बिनोद टोप्पो, जेवियर तिग्गा, जान मारिया, केतरिना कुल्लू, लीवीन तिग्गा, अध्या रानी, आरव राज आदि उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments