20.1 C
Ranchi
Sunday, May 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariतुमांग पंचायत भवन में संविधान दिवस मनाया गया

तुमांग पंचायत भवन में संविधान दिवस मनाया गया

डकरा। तुमांग पंचायत भवन में संविधान दिवस मनाया गया।सबसे पहले तुमांग पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली सहित अन्य अतिथियों ने भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर माल्यार्पण किया। उंसके बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी।साथ ही सभी को शपथ दिलाई गई।मुखिया संतोष महली ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत का संविधान बनाकर दलित,शोषित वंचितों को अधिकार दिया।इस मौके पर रामजी यादव,सरजू सिंह,विनोद राम,बलराम राम,दिनेश्वर सिंह, रमेशर भोगता,संजय राम,सुरेश राम,बबलू उरांव, दिलीप, देवनारायण गंझु सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments