प्रेमी – प्रेमिका दोनों फरारी काट रहे हैं, पुलिस गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में छापामारी कर रही है
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित (सिसई ) पुसो थाना प्रभारी प्रकाश तिर्की ने पुसो थाना स्थित बर्री ग्राम निवासी 25 वर्षीय प्रकाश उरांव ( पिता – मांगा उरांव ) काफी दिनों से एकाएक लापता था, परिजनों द्वारा प्रकाश उरांव के गुमशुदगी का एक मामला पुसो थाना में दर्ज कराई गई थी , जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें पुसो थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू करते , हुए प्रकाश उरांव के मोबाइल का लास्ट लोकेशन ट्रेस करते हुए , पुसो थाना पुलिस बिहार राज्य स्थित चैनपुर जिला अंतर्गत स्थित कुदरा थाना पहुंची , जहां गुमशुदा प्रकाश उरांव की पहचान , मृतक प्रकाश उरांव के रूप में हुई, और उसकी हत्या एक माह पहले हो चुकी थी, पुसो थाना पुलिस ने बताया की मृतक प्रकाश उरांव की पत्नी कनहो देवी और मजदूर सप्लायर मोतिम अंसारी के बीच काफी दिनों से अवैध प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था , इसी क्रम में बर्री ग्राम निवासी गुमशुदा युवक प्रकाश उरांव की हत्या , मृतक की पत्नी ( प्रेमिका )कनहो देवी और प्रेमी – मोतिम अंसारी ने मिलकर एक माह पूर्व बिहार में कर दी और दोनों प्रेमी – प्रेमिका उक्त घटनास्थल से फरार होकर वापस अपने गांव चले गए और अपने अपने घर चलें गए पर पकड़ाने के डर से दोनों प्रेमी – प्रेमिका गांव से बाजार जाने का बहाना बनाकर अपने अपने गांव से दोनों प्रेमी और प्रेमिका फरार हो गए हैं , इधर पुसो थाना पुलिस उक्त दोनों हत्या के आरोपी प्रेमी और प्रेमिका को संभावित ठिकानों पर छापामारी कर और गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुट गई हैं।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया