24.1 C
Ranchi
Sunday, May 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपीपल के बोटे का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त किया गया,...

पीपल के बोटे का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त किया गया, ट्रैक्टर चालक फरार

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित नेशनल हाईवे 23 पर भरनो थाना क्षेत्र के मलगों मोड़ के पास वन विभाग की टिम ने पीपल पेड़ के बोटा का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को जप्त किया , प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने बताया की बीते रात्रि लगभग 2:00 बजे नेशनल हाईवे 23 पर रात्रि गश्ती के दौरान वन विभाग टीम को देखकर एक ट्रैक्टर में लोड पीपल का बोटा लोड कर भाग रहे एक ट्रैक्टर का पीछा करने पर उक्त पीपल का बोटा लोड ट्रैक्टर को छोड़कर , ट्रैक्टर चालक हुआ फरार बाद में उक्त बोटा लोड ट्रैक्टर को जप्त कर सिसई नर्सरी में सुरक्षित रखा गया है और संबंधित ट्रैक्टर मलिक , ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, उक्त वन विभाग के रात्रि गस्ती में टीम में वनरक्षक शकील अहमद, रजत किरण डुंगडुंग एवं अन्य लोग शामिल थे

न्यूज – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments