गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित कामडारा थाना क्षेत्र के गाड़ा पेट्रोल पंम्प के निकट दो बाइक के बीच हुई भिडंत मे बाइक चालक अरुण चीक बड़ाईक उम्र 29 वर्ष गांव मुरगा निवासी की मौत हो गई।यह घटना बीती रात आठ बजे के आसपास की है।बताया जा रहा है कि मृतक अरुण चीक बड़ाईक बुधवार की रात मे अपने बाईक से गांव गाड़ा से मुरगा की ओर जा रहा था।उसी दौरान खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर पेट्रोल पम्प के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से भिडंत हो गई।इस घटना मे अरुण चीक बड़ाईक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था।जिसे ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं दूसरा बाइक चालक युवक घटना के बाद तुरंत उठकर बाइक समेत फरार हो गया।इधर गुरुवार की सुबह मे कामडारा पुलिस ने उक्त मृतक युवक के शव को अपने कब्जे मे लेने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतू गुमला भेज दिया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
न्यूज – गनपत लाल चौरसिया