34.1 C
Ranchi
Wednesday, May 7, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपुरनाडीह में साप्ताहिक बाजार का हुआ शुभारंभ

पुरनाडीह में साप्ताहिक बाजार का हुआ शुभारंभ

डकरा। कुटकी पुरनाडीह में रविवार साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया गया।टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव तथा बेंती मुखिया सरिता देवी ने फीता काटकर बाजार का उदघाटन किया।जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव ने कहा कि इस क्षेत्र में रविवार को बाजार के लिए काफी दूर जाना पड़ता था इसको देखते हुए पुरनाडीह में रविवार को साप्ताहिक बाजार का शुरुआत किया गया है।अब घर के नजदीक लोगो को बाजार लगने से सुविधा मिलेगी।जिससे किसानों एव ग्रामीणो को काफी सहूलियत होगी।इस मौके पर वार्ड सदस्य विशुन उरांव, सुनिल उरांव, रामविलास भोगता ,पुनित उरांव, संतोष उरांव, रुपलाल उरांव , सागर उरांव ,जयपाल, नागेश्वर, विनय, निर्मल ,बुधा उरांव ,राजेश गंदुवा, अनंजय उरांव ,संजय कुलदीप ,रशल ,नारायण शंकर आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments