डकरा। पुरनी राय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राज्यसभा सांसद सह भाजपा झारखंड प्रदेश के महामंत्री प्रोफेसर आदित्य प्रसाद साहू ने अपने सांसद निधि से एक सभागार कक्ष के निर्माण का कांके विधायक समरीलाल के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।
मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवम विद्यालय के शिक्षकवृंद तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सांसद निधि का सदुपयोग तभी होगा जब उसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक पहुंचे। सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से देश में शिक्षा की अलख जगा रहा है और यह एक ऐसा विद्यालय है जिसमे समाज के हर तबके के लोगों के बच्चे विद्या का लाभ ले रहे हैं। उपस्थित लोगों को कांके विधायक समरीलाल ने भी संबोधित किया एवम अपने सांसद निधि का ज्यादातर फंड कांके विधानसभा को निर्गत करने के लिए सांसद का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन लोकसभा सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने किया।मौके पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शशिभूषण सिंह, अरविंद सिंह, प्रीतम साहू, भरत रजक, श्याम सुंदर सिंह, आनंद सिंह, कार्तिक पांडे, मनोज कुमार साहू, अमरनाथ चौधरी, नसीबलाल महतो, अनिल टाइगर, संजीत तुरी, गणेश यादव, रामेश्वर महतो, दिनेश्वर सोनी, रितेश केसरी, चतुर्गुण भुइयां, कमलेश राम एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य गणेश महतो जी के साथ तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, एवम छात्र तथा छात्राएं मौजूद थे।