26.1 C
Ranchi
Thursday, May 8, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला में पीसीएण्ड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

गुमला में पीसीएण्ड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

गुमला : – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में पीसीएण्ड पीएनडीटी (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques) की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के पुनर्गठन एवं निरीक्षण तथा अनुश्रवण समिति के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि समिति के पुनर्गठन हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पुनः अवलोकन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति हेतु एक कार्यपालक दण्डाधिकारी को नामित किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान निदा अल्ट्रासाउंड (थाना रोड, सिसई) तथा जागृति अल्ट्रासाउंड (बाजार टांड, सिसई) में पूर्व में सोनोग्राफर चिकित्सक की अनुपलब्धता के कारण अस्थायी रूप से सेवा बंद रखने का निर्देश दिया गया था। किंतु अब चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित होने पर, समिति के पुनर्गठन उपरांत इन केंद्रों को पुनः संचालन की अनुमति प्रदान की गई।

समिति के पुनर्गठन हेतु उपायुक्त द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया गया, जिसमें सिविल सर्जन गुमला, परियोजना निदेशक आईटीडीए तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शामिल करने का निर्णय लिया गया। यह टीम अन्य एनजीओ से सदस्यों का चयन भी सुनिश्चित करेगी।

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, लायंस क्लब के अध्यक्ष, स्वयं सहायता महिला समिति मुरकुंडा गुमला की संचालिका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments