पुलिस जवान को सम्मान पूर्वक दी गई सलामी
गुमला – गुमला बरगांव एफसीआई गोदाम के समक्ष मंगलवार के रात्रि लगभग 9 : 30 बजे, दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई , जिसमें अनुकंपा के आधार पर गुमला में जॉब कर रहा, एक पुलिसकर्मी सीलम पंदन टोली ग्राम निवासी पुलिस जवान अंकित मुंडा की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, जबकि उसका दोस्त होमगार्ड जवान जो गुमला के किसी एक बैंक में कार्यरत है।
गिंडरा ग्राम निवासी राजकुमार मुंडा जो गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों व्यक्ति एक बाइक में सवार होकर कुटमा ग्राम से गुमला आ रहें थे, जबकि विपरीत दिशा से दुसरे बाइक में सवार होकर स्थानीय गणेशपुर डीपा गुमला निवासी अमर ज्योति लकड़ा और उसका दोस्त चंद्रेश कुमार एक बाइक में सवार होकर आ रहें थे,से सीधी टक्कर हो गई, और उक्त बाइक , पैदल आ रहें राहगीर ,दो सगे भाई जो एक शादी समारोह से आ रहे थे।
उन्हें टक्कर मार दी, फलस्वरूप तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें , ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पुलिसकर्मी अंकित मुंडा को मृत घोषित कर दिया , जबकि गंभीर रूप से घायल राजकुमार मुंडा , अमर ज्योति लकड़ा , प्रीतम कुमार सिंह का गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं।
गुमला सदर थाना को सूचना मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त घाटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को उक्त घटनास्थल से उठकर उन्हें इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल लाया गया जहां पुलिस जवान अंकित मुंडा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, यह सुनते ही उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।
बाद गुमला पुलिस उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और शवगृह में रखवाया गया और आज उक्त शव का पोस्टमार्टम कराया गया और गुमला पुलिस आवश्यक कार्रवाई और सम्मान पूर्वक सलामी दी गई और उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
न्यूज़ – गणपत लाल चौरसिया