19 तक नौकरी नही मिली तो बीस से होगी बंदी
डकरा। पुरनाडीह परियोजना में नौकरी की मांग को लेकर आहूत बंदी को लेकर गुरुवार को प्रबंधन ने रैयतो के साथ बैठक किया।पुरनाडीह परियोजना के प्रभारी पीओ जेके सिंह ने बंदी को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा एवं रैयतो के साथ बैठक किया।बैठक में पीओ जेके सिंह ने कहा कि उन्हें समय दिया जाय ताकि रैयत के नौकरी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।मोर्चा की ओर से कहा गया है कि प्रबंधन 20 दिसम्बर से पूर्व नौकरी के मामले में अच्छी तरह से जानकारी ले और जल्द से जल्द नौकरी देने का काम करे।वही रैयतो ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन को कई बार लिखित दिया गया लेकिन आजतक सकारात्मक पहल नही किया है जिसके कारण मामला लंबित है।पीओ जेके सिंह ने कहा उन्हें समय दिया जाय ताकि वे केस स्टडी कर मामले का समाधान कर सके।उन्होंने 19 दिसम्बर तक समय लिया है।वार्ता में मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, नरेश गंझू, विनय खलखो, रामलखन गंझू, अमृत भोगता,धनराज भोगता,प्रकाश महतो, रामविलास गंझू, रामधारी गंझु, शिवनारायण लोहरा, प्रभाकर गंझू,धर्मवीर ठाकुर आदि मौजूद थे।