खलारी। खलारी प्रखंड अंतर्गत तुमांग पंचायत में गुरुवार को “विकसित भारत की संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ” किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी शिशुपाल आर्य के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस की दीदी द्वारा स्वागत गीत से सारे गणमान्य का अभिनंदन किया गया। उसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने विकसित भारत की संकल्प यात्रा का संकल्प लिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभुको ने अपने अनुभवों को साझा किया की कैसे उनको लाभ मिला है। वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा कार्यक्रम में मोबाइल वैन से जनसंपर्क हेतु चलचित्र एवं सन्देश चलाया गया। इस क्रायक्रम में बिरसा जागृति मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता गीत गाया गया। ‘धरती कहे पुकार के’ पर नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसके बाद उन्ही बच्चो के बीच में क्विज प्रितियोगित किया गया। प्रथम विजेता बच्चो को अंचला अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य कैंप, कृषि कैंप और उज्जवल गैस कनेक्शन कैंप भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में तुमांग के समाजसेवी , प्रखंड अंतर्गत जनप्रतिनिधि गण, प्रखंड से परखंड समन्वयक असित कुमार, कनीय अभियंता प्रवीण उरांव, पंचायत सचिव विपीन कुमार वर्मा,जेएसएलपीएस से राजू कुमार एवं उनके सहयोगी सदस्य, पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली, पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली, स्वास्थ्य टीम से राजकुमार और उनके सहयोगी, स्वास्थ्य सहिया, तुमांग पंचायत के सक्रिय मेट व ग्रामीण, बिरसा जागृति मध्य विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थिति हुए।