डकरा। मधुकोन कंपनी तथा रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक कंपनी के कार्यालय में हुई।बैठक में मोर्चा द्वारा स्थानीय रैयत विस्थापितो को रोजगार देने की मांग पत्र पर कंपनी में स्थानीय रैयत विस्थापित को रोजगार देने को लेकर चर्चा की गई।मोर्चा ने कहा कि कंपनी का काम चालू होने से रैयत विस्थापित में रोजगार की आस जगी की अब रोजगार मिलेगा इसी को लेकर मोर्चा ने एक मांग पत्र कम्पनी को दिया गया था इसी आलोक में मधुकोन कंपनी के जीएम ने रैयत विस्थापित मोर्चा के साथ वार्ता की ।जिसमे मोर्चा ने कहा कि रैयत विस्थापितो ने खदान विस्तारीकरण में अपनी जमीन दी है और अबतक नौकरी मुआवजा भी ठीक से नही मिल पाया है इसलिए मोर्चा कंपनी से अपील किया है कि रैयत विस्थापितो को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें कंपनी में रोजगार दिया जाए।प्रबंधन की ओर से जीएम असारी ने मोर्चा की मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।वही मोर्चा ने कहा कि कंपनी ने उन्हें छलने का प्रयास किया गया तो मोर्चा 20 दिसम्बर को कंपनी का काम बन्द कराने का भी काम करेगा।वार्ता में मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, नरेश गंझू, विनय खलखो, रामलखन गंझू, ,प्रकाश महतो, , रामधारी गंझु, शिवनारायण लोहरा, प्रभाकर गंझू,आदि मौजूद थे।