25.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसुरक्षा जीवन का मूल मंत्र है - महाप्रबंधक

सुरक्षा जीवन का मूल मंत्र है – महाप्रबंधक

डकरा में 66 वा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह की हुई शुरुआत

डकरा। सीसीएल एनके एरिया में 66 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। शुक्रवार को महाप्रबंधक संजय कुमार के द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में झंडोतोलन कर इसकी शुरुआत की गई। जिसके बाद उपस्थित अधिकारी और कर्मचारीयों को महाप्रबंधक संजय कुमार ने सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि कोयला खदानों में हर साल खान सुरक्षा सप्ताह मनाने का जो कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देश पर किया जाता है, वह काफी सराहनीय है। सुरक्षा जीवन का मूल मंत्र है, जिसे सभी लोगों को अपनाने की जरूरत है। महाप्रबंधक ने कहा कि लोगों में जागरूकता देखी जा रही है जिसका नतीजा है कि खान में होने वाली दुर्घटनाओं में काफी कमी हुई है। इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि कार्य अवधि के दौरान मोबाइल से जितना दूर रहे उतना ही बेहतर होगा क्योंकि हाल की कुछ दुर्घटनाओं में मोबाइल के कारण हुई लापरवाही सामने आई है।  एनके एरिया में पिछले दो वर्षों से किसी भी तरह की खान दुर्घटना नहीं होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय यहां के अधिकारी और कर्मचारीयों को दिया। इस मौके पर महाप्रबंधक संचालन के के झा, सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर, आलोक जोजोवार, सुजय चटर्जी, मिथिलेश कुमार, लोकनाथ राणा, सुजीत रंजन, प्रहलाद मीणा, यूनियन प्रतिनिधियों में मनोज कुमार रजक, प्रेम कुमार, गोल्डन प्रसाद यादव, अमर भूषण सिंह, विनय सिंह मानकी, ध्वजा राम धोबी, गोविंद चंद्र महतो, डीपी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments