22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeCrimeगिरीडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ खोला मोरचा , पकड़े गए...

गिरीडीह पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ खोला मोरचा , पकड़े गए साइबर ठग

गिरिडीह – रविवार करीब तीन  बजे गिरीडीह पुलिस ने ससरखों पंचायत ,  बड़ाकर के पास छह साइबर अपराधियों को खदेड़ा जिसमें चार अपराधियों को पकड़ने मे सफल  रहे  और दो अपराधियों को पकड़ने के दौरान बराकर नदी के दूसरे और  पार  लगा के नारंगी गांव बस्ती मे घुस गए उनका  पिछा करते हुए दो साइबर पुलिस ने दोनो को धर दबोचे और अपने हिरासत में ले लिया। साइबर अपराधी नारंगी बराकर नदी के घाट पर बैठकर ट्रेनिंग करा रहा था,और लोगों का खाता से पैसा भी निकाल कर ठगी का अंजाम दे रहे थे । पकड़े गए अपराधियों मे  बेंगाबाद क्षेत्र के साठी बाद निवासी पवन कुमार मंडल,सरिय थाना क्षेत्र के केसवारी निवासी लव कुमार मंडल, बेंगाबाद क्षेत्र क फुसोडिह निवासी छोटु कुमार मंडल, डुमरी क्षेत्र के निवासी क्रिश कुमार मंडल बिरनी थाना क्षेत्र के बराय गांव का निवासी सोनू कुमार मंडल, सामिल  थे

News Report – Naresh Sharma

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments