खलारी। डीएवी स्कूल के सोशल क्लब ने अपने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग से शनिवार को नावाडीह एवं आस-पास के ईंट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों एवं गरीब लोगों के बीच पुराने ऊनी वस्त्रों स्वेटर, शॉल, शर्ट, पैंट टोपी आदि का वितरण किया । विद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के सहयोग से इस पुनीत कार्य को संपन्न किया । प्राचार्य ने इस नेक और धर्म के काम में विद्यार्थियों के माता-पिता का धन्यवाद किया और कहा कि गरीब कल्याण सबसे बड़ा धर्म है । हमें उनकी भलाई के लिए आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए । ऐसे कामों में हमें पीछे नहीं रहना चाहिए । उन्होंने सभी अभिभावकों और उनके बच्चों के द्वारा इस काम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपनी कृतज्ञता प्रकट की । वस्त्रों को पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे ।