30.1 C
Ranchi
Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariअंबेडकर पार्क डकरा में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक आज

अंबेडकर पार्क डकरा में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक आज

डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक 17 दिसम्बर रविवार को 11 बजे से अंबेडकर पार्क डकरा में होगी। बैठक में निजी कंपनियों में रोजगार की मांग को लेकर 20 दिसम्बर से आहूत बंदी को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।इसकी जानकारी देते हुए मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने बताया कि मोर्चा के द्वारा क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनियों से रैयत विस्थापितो के रोजगार की मांग किया गया था जिस पर आजतक निजी एव आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नही किया है।इसको लेकर मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा कर बन्दी को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी।उन्होंने सभी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों सदस्यों एव रैयत विस्थापितो से बैठक में शामिल होने की अपील की है।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments