25.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariरक्तदान के क्षेत्र में छोटा सा यह डकरा कोयलांचल पूरे मानवता के...

रक्तदान के क्षेत्र में छोटा सा यह डकरा कोयलांचल पूरे मानवता के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है : संजय कुमार

डकरा। रक्तदान के क्षेत्र में छोटा सा यह डकरा कोयलांचल पूरे मानवता के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है इससे सीख लेने की जरूरत है। उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कही। सिविल सोसायटी खलारी-डकरा द्वारा डकरा ओल्ड डिस्पेंसरी भवन में आयोजित रक्तदान शिविर उदघाटन कार्यक्रम को वे संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में रक्तदान के प्रति एसा उत्साह कहीं नहीं देखा है। संपूर्ण मानवता एसे महादानियों के प्रति त्रृणि होंगे।कारगिल विजय दिवस के मौके पर रांची सदर अस्पताल में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ यह शिविर लगाया गया था। इसके पहले महाप्रबंधक ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में कुल 115 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं में युवाओं की संख्या काफी थी। सीआईएसएफ जवान, सिविल सोसायटी से जुड़े लोग बड़ी संख्या में रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को ट्राॅफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में एनके प्रबंधन ने बड़ा योगदान दिया। इस अवसर पर अनील कुमार सिंह,बलबीर सिंह, अविनाश कुमार,विनोद विश्वकर्मा, सुनीता महतो,नितेश कुमार ,पंकज चौहान ,अरविंद पासवान ,उदय चौहान ,संजय मुंडा,राम कुमार, नितेश प्रसाद, विजय कृष्ण,अभिषेक चौहान, कारू, मिंटू, जसबीर सिंह मिंटू, रवि प्रजापति, विक्की चौहान,दीपक चौहान, पुरुषोत्तम ठाकुर, निर्भय सिंह आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments