27.1 C
Ranchi
Saturday, September 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariनिजी कंपनियों का काम एनके एरिया में 20 को बन्द कराएगा मोर्चा

निजी कंपनियों का काम एनके एरिया में 20 को बन्द कराएगा मोर्चा

डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक मंगलवार को डकरा अंबेडकर पार्क में हुई।बैठक में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि  एनके एरिया के निजी कंपनियों एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो में रैयत विस्थापितो को रोजगार देने को लेकर सोमवार को एनके महाप्रबंधक के साथ वार्ता हुई थी। लेकिन कोई नतीजा नही निकल पाया है। मोर्चा ने कहा कि प्रबंधन ने कई बार आश्वासन दिया है लेकिन आजतक कोई ठोस पहल नही किया गया है।वही क्षेत्र के निजी कंपनी एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो ने भी कोई ठोस पहल नहीं किया है इसलिए 20 दिसम्बर को एनके एरिया के निजी कंपनियों, ट्रांसपोर्टिंग एवं आउटसोर्सिंग कंपनियो का काम पूरी तरह ठप करा दिया जाएगा।

मोर्चा ने बन्दी के लिए पूरी तैयारी कर लिया है।मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता निजी कंपनियों के काम बन्द कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।वहीं श्री भोगता ने यह भी कहा कि अगर इस दौरान कम्पनियों द्वारा कोई सकारात्मक व ठोस पहल नहीं किया जाता है तो रणनीति बनाकर अनिश्चित कालीन बन्दी की जायेगी और सीसीएल क्षेत्र में होने वाले सारे कार्यों को ठप कर दिया जाएगा। बैठक में एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव, जालिम सिंह,जगरनाथ महतो,रामलखन गंझू, नरेश गंझू, विनय ख़लखो,अमृत भोगता, प्रभाकर गंझु,प्रकाश महतो, शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,कमलेश तुरी,अशोक राम, सुनील यादव,श्यामजी महतो,सलामत अंसारी, आजाद अंसारी, वीरू सिंह, तौहीद अंसारी ,रविन्द्र यादव,संतोष यादव के अलावे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments