25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariनशाखोरी एक सामाजिक बुराई, नशामुक्ति के लिए अभियान की जरूरत: सरिता दीदी

नशाखोरी एक सामाजिक बुराई, नशामुक्ति के लिए अभियान की जरूरत: सरिता दीदी

खलारी/डकरा। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नशामुक्त अभियान का शुभारंभ गुरुवार को खलारी प्रखंड के बीडीओ लेखराज नाग व सीओ शिशुपाल आर्य ने फीता काटकर किया। वही शनिवार को ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला बेती पंचायत से रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत पंचायत की मुखिया सरिता दीदी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सरिता दीदी ने नशाखोरी को सामाजिक बुराई बतलाते हुए कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थान दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है। नशामुक्त समाज बनाने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्था आगे आई है। कहा कि ईश्वर ने बहुत सुन्दर दुनिया बनाई है। यहाँ अच्छे-अच्छे लोग रहते हैं। सभी आपस में भाई-चारे के साथ रहें। एक दूसरे का सहयोग करें और यह दुनिया तरक्की करे। यही हम सबका उद्देश्य होना चाहिए। वही बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि नशा व्यक्ति और परिवार दोनों को बरबादी की राह पर ले जाता है। नशा किसी के लिए भी लाभप्रद नहीं है। उन्होंने ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला डकरा सुभाष नगर की नियमित बीके प्रीति बहन के इस नाश मुक्ति अभियान का सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में नशामुक्ति के लिए अभियान चलाए जाने की बहुत जरूरत है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। वही पिपरवार विकास विद्यालय किस्टो के प्रिंसिपल रमाकांत कुमार महतो ने कहा कि हरेक व्यक्ति जानता है कि शराब का सेवन करना उचित नहीं है फिर भी आत्म विश्वास की कमी के कारण वह उसे छोड़ नहीं पाता। स्कूलों और कालेजों में बच्चों को जागरूक करने की अवश्यकता है।

  • नशामुक्ति सिर्फ सरकार का काम नहीं : बीके प्रीति बहन

 

इस नशामुक्ति अभियान के दौरान बीके प्रीति बहन ने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान के आधार पर लोगों को नशामुक्त किया जा सकता है। क्योंकि नशामुक्ति के लिए आन्तरिक शक्ति चाहिए जो कि आध्यात्मिकता से ही आएगी। नशाखोरी के लिए पारिवारिक बिखराव भी जिम्मेदार है। संयुक्त परिवार में परिवार का दबाव होने से नशाखोरी से बचे रहते थे। कहा कि नशामुक्ति सिर्फ सरकार का काम नहीं है। इसलिए हमारी कोशिश होगी कि नशामुक्त प्रखंड सहित कोयलांचल क्षेत्र अभियान के दौरान हम स्कूल, कॉलेज और सामाजिक प्रतिष्ठानों में जाकर राजयोग मेडिटेशन के द्वारा उन्हें नशाखोरी से बचाने तथा जागरूक करने का कार्य करेंगे। साथ ही प्रीति बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुमला शाखा के नेतृत्व में संचालित अनेकों बीके गीता पाठशाला में राजयोग के द्वारा नशामुक्ति के लिए निःशुल्क कार्य कर रही है जिससे हजारों परिवारों में खुशियाँ लौटी हैं।  मौके पर अनेको बीके भाई-बहन उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments