31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariएनके एरिया से सेवानिवृत्त हुए 12 कर्मियों को सम्मान समारोह आयोजित कर...

एनके एरिया से सेवानिवृत्त हुए 12 कर्मियों को सम्मान समारोह आयोजित कर दी गई विदाई

खलारी/डकरा। एनके एरिया से सेवानिवृत्त हुए 12 कर्मियों को विदाई दी गई। शनिवार को डकरा स्थित वीआईपी सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उपस्थित एनके एरिया जीएम ऑपरेशन के.के झा सहित अन्य अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त लोगों को शॉल ओढ़ाकर बुके देकर, सेवा प्रमाण पत्र एवं उपहार दिया। सेवानिवृत्त लोगों में मैनेजर पुरनाडीह परियोजना बिपेन्द्र कुंमार सिन्हा, केडीएच नंदलाल पारित, वीटीसी से अनुज कुमार, चुरी परियोजना से नंदु प्रसाद, डकरा परियोजना से सुधा सिन्हा, श्यामलाल सतनामी, सुदूरू नाहक, बांधों उरांव, केडीएच परियोजना से काशिराम सतनामी, खड़ाल स्वाईं, रंथु लोहार और रोहिणी परियोजना से बंधन महतो  शामिल है। मौके पर सभी सेवानिवृत कर्मियों के आगे के स्वस्थपूर्ण एवं सुखद जीवन की कामना की गयी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसओपी ज्योति कुमार ने दिया। वहीं पुरे कार्यक्रम का संचालन रानी चौबे ने किया। इस मौके पर डकरा खान प्रबंधक लोकनाथ राणा, नवनीत शेखर, ओमप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के अलावा यूनियन प्रतिनिधि एसीसी सदस्य प्रेम कुमार, डीपी सिंह, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार, ध्वजाराम धोबी सहित सेवानिवृत कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments