22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGoddaअदाणी पावर ने गोड्डा पुलिस को दिया 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन, गोड्डा...

अदाणी पावर ने गोड्डा पुलिस को दिया 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन, गोड्डा पुलिस करेगी शराबियों की जांच

गोड्डा : शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलानेवालों की अब खैर नहीं. गोड्डा पुलिस अब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से लैस हो गई है. अब पुलिस शहर की सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों और नशे में तेज रफ्तार गाड़ी चलानेवालों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। गोड्डा पुलिस को अदाणी पावर की ओर से 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराई गई है। ब्रेथ एनालाइजर मशीन में व्यक्ति द्वारा तेज फूंक मारने से शराब (एल्कोहल) की मात्रा की जानकारी हो सकेगी। ऐसे में शराब पीकर खुलेआम घुमनेवाले लोगों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए मौके पर ही शराब के नशे की जांच करना संभव होगा।

गोड्डा में अब शराब पीकर गाड़ी चलाना मुश्किल

बता दें कि अभी तक शराब के नशे में मिलने वाले व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर अस्पताल ले जाती  थी, जहां डॉक्टर से मेडिकल जांच कराई जाती थी। मशीन आने से समय की बचत के साथ शराब के नशे में चलने वाले लोगों व शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की मौके पर जांच हो सकेगी, जिससे काफी हद तक सड़क हादसों पर भी रोक लगेगी. अदाणी पावर के सिक्योरिटी हेड मेजर अपाया जेस्तादी, सिक्योरिटी टीम के अधिकारी सुब्रत देवनाथ, विजय शर्मा, सीएसआर हेड सुबोध सिंह ने गोड्डा पुलिस के सार्जेंट मेजर संदीप कुमार को सिकटिया पुलिस लाइन पर 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन सौंपा, इस मौके पर जीपी सार्जेंट प्रफुल पांडे, एमटी सार्जेंट श्रीकांत मरांडी व सिकटिया पुलिस लाइन के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments