24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी प्रखंड में फसल विस्तार योजना एवं टरफा योजना अंतर्गत बीजों का...

खलारी प्रखंड में फसल विस्तार योजना एवं टरफा योजना अंतर्गत बीजों का किया गया वितरण

खलारी/डकरा। खलारी प्रखंड के विभिन्न ग्रामों के किसानों के बीच बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी लेखराज नाग के माध्यम से फसल विस्तार योजना एवं टरफा योजना अंतर्गत बीजों का वितरण किया गया। योजना के अंतर्गत तुमांग पंचायत स्थित तुमांग लैंपस में फसल विस्तार योजना अंतर्गत तुमांग एवं बिश्रामपुर पंचायत में 51 किसानों के बीच 40 किलो प्रति एकड़ की दर से 2040 किलो गेंहू के बीज का वितरण किया गया। वहीं हेसालोंग एवं मनातू ग्राम में टरफा योजना अंतर्गत 14 किसानों के बीच 8 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से 112 किलो मसूर बीज एवं 30 किसानों के बीच  2 किलो की दर से 60 किलो सरसों के बीज  का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रखंड तकनिकी प्रबंधक, लैंपस अध्यक्ष किसून् मुंडा, कृषक मित्र पंकज मुंडा , राजेंदर महतो, राजेश मुंडा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments