गिरीडीह – डुमरी प्रखंड के ससारखो पंचायत के निवासी रोहन मंडल के ट्रेक्टर ने ग्राम नुरंगो में आक्सीडेंट किया। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर से माल खाली कर के आने के दौरान आज लगभग दस बजे बैल को टकर मार दिया। बैल का कुछ देर बाद उसका मृत्यु हो गया । बताया जा रहा है कि बैल ग्राम नुरूनगो के खुबलाल यादव का है , बातचीत के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर रोहन मंडल ने अपने ट्रैक्टर से बैल को ले जाकर उसे दफना दिया।और उसे सारा खर्चा देने को तैयार हो गया। मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया
News – Naresh Sharma