23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariपिपरवार विद्युत एवं यांत्रिक संवेदकों ने शिव मंदिर राय में बैठक की

पिपरवार विद्युत एवं यांत्रिक संवेदकों ने शिव मंदिर राय में बैठक की

डकरा/पिपरवार। पिपरवार विद्युत एवं यांत्रिक संवेदकों की एक आवश्यक बैठक शिव मंदिर राय के प्रांगण में रविवार को की गई। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संवेदकों के बीच कम रेट में टेंडर नहीं डालने, मिलजुल कर काम करने, हरेक संवेदक को सुख दुख में साथ देने एवं किसी तरह के राजनीति में नहीं पढ़ने पर सहमति बनी। इस बैठक में दिलीप साहू, संजय सिंह, राजेश सिंह, संतोष मेहता, ज्ञानरंजन, सत्येंद्र साहू, दिवाकर यादव, विजय सिंह, विकास पांडे, सुनील मेहता, विजय वर्मा, कलेश्वर साहू एवं शैलेंद्र  इत्यादि लोग उपस्थित थे।

राम भक्तों के लिए स्पेशल ऑफर , टी-शर्ट खरीदने के लिए नीचे लिंक को क्लिक करें

https://rb.gy/3jbeez

 

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments