14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमैकलुस्कीगंज में पर्यटन और सुविधा केंद्र के विकास को लेकर जिला योजना...

मैकलुस्कीगंज में पर्यटन और सुविधा केंद्र के विकास को लेकर जिला योजना पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं जिला अभियंता ने दौरा किया

खलारी/मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज में पर्यटन के विकास के लिए शनिवार को जिला योजना पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं जिला अभियंता ने दौरा किया। दौरे के दौरान  पर्यटन अधिकारियों ने पर्यटन और सुविधा केंद्र के विकास को लेकर नकटा पहाड़ और ड्रीम डेस्टिनेशन के आस पास के क्षेत्र से सम्बंधित कई अहम जानकरी ली। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला योजना पदाधिकारी एके सिंह, जिला पर्यटन पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, जिला अभियंता गुप्तेश्वर राम ने नकटा पहाड़ एवं आस पास के क्षेत्रों का मुआयना कर पर्यटकों के सुविधाओं के लिए सुविधा केन्द्र एवं अन्य चीजों को विकसित करने की बात कही। वहीं  मैकलुस्कीगंज के ड्रीम डेस्टिनेशन के बगल के जमीन को भी पार्क बनाने के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों के साथ खलारी सीओ एसपी आर्य एवं चान्हो सीओ संजीव कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments