खलारी/डकरा। शहिद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह मेमोरियल सोसाइटी के बैनर तले मजदूर नेता सह पूर्व जीप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी के अध्यक्षता में सोमवार को वीर शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह के 166वां शहादत दिवस खलारी बैंक चौक के समीप मैदान में मनाया गया। शहादत दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी शकील अहमद व विशिष्ट अतिथि जीप सदस्य सरस्वती देवी सहित अन्य सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इन वीर सपूतों की शहादत अतुल्य है। यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने कहा कि झारखंड महापुरुषों, वीरों एवं शहीदों का राज्य है। इनके पदचिन्हों पर चलकर ही सशक्त राज्य का निर्माण किया जा सकता है। वहीं अन्य वक्ताओं ने भी वीर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों में चलने का आहवान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इकबाल हुसैन,इस्लाम अंसारी,मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहरी, तनवीर आलम, साबिर अंसारी, तेजी किस्पोट्टा, पारसनाथ उरांव, मल्का मुंडा, अफजल अंसारी,जुल्फान आलम,इदरीश अंसारी,सुनील सिंह,सोनू पांडे,लखन गंझु, हारून बुखारी,कलिम रिजवी, फिरोज आलम, कादिर अंसारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सलामत अंसारी,तौहिद अंसारी, अजमूल अंसारी, फारूक अंसारी,इम्तियाज अंसारी, रतनलाल, जफरुद्दीन अंसारी, विक्की सिंह, सुल्तान अंसारी, हारून बुखारी, कलिम रिजवी, मजहर आलम, फिरोज आलम, कादिर अंसारी, रूबी यादव,तबारक इदरिशिया,अरशद अंसारी,जियाउल अंसारी,अशरफ खान,मोहम्मद चांद,अरशद अंसारी,आसिफ अंसारी,रतन लाल,महफूज अंसारी,रियाज अंसारी,अकबर खान,जाहिद अंसारी,अख्तर अंसारी,जावेद अख्तर,जैनुल आबेदीन, अय्यूब खान का सराहणीय योगदान रहा है।