26.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी के दक्षिण चूरी पंचायत में सैकड़ों लोगों ने ली झारखंड पार्टी...

खलारी के दक्षिण चूरी पंचायत में सैकड़ों लोगों ने ली झारखंड पार्टी की सदस्यता

खलारी/डकरा। खलारी प्रखंड के दक्षिण चूरी पंचायत में सोमवार को क्रांतिकारी और पूर्व सरपंच बुटन मुंडा  की अधियक्षता में सैकड़ों लोगों ने झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सचिव सुनील कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित झापा के अनुसूचित जाति के केंद्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा हमारी समाज की सबसे बड़ी दुश्मन गरीबी, बेरोजगारी और बीमारी है और इससे लड़ने के लिए आर्थिक मुद्दे की हथियार की जरूरत है। इसलिए राजनैतिक पार्टियों का चुनाव आर्थिक मुद्दे पर करें न की धार्मिक मुद्दे पर। मौके पर  खलारी महिला प्रखंड अध्यक्ष नगीना देवी, अरुण सिंह, निकेत वर्मा, प्रेम गंझू, जीतन गंजझू, राजू गंझू, बिशव गंझू, बालादेव मुंडा, सनोज मुंडा, तपेसर गंझू, शंकर गंझू, राजेश्वर मुंडा, जमीदार गंझू, मुन्ना गंझू आदि उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments