खलारी/डकरा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ठेका मजदूर असंगठित का गेट मीटिंग चूरी परियोजना में किया गया। जिसकी अध्यक्षता दुतीनाथ महतो एवं संचालन दीपक कुमार मण्डल ने किया।इस मौके पर एनके एरिया सचिव गोविंद चंद महतो उपस्थित थे ।गेट मीटिंग में असंगठित मजदूरों का सीएमपीएफ में हुऐ घोटाला को लेकर सभी बिन्दुओ को सभी के समक्ष सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज रजक के द्वारा विस्तार से रखा गया ।मनोज रजक ने कहा कि अभी वक्त है इसका पुरजोर विरोध करना होगा अन्यथा आगे स्थिति और दयनीय हो सकती है साथ ही कई बिन्दुओ पर भी चर्चा हूआ । असंगठित ठेका मजदूर संघ के एनके क्षेत्र सचिव बिनोद विश्वकर्मा ने सभी को संगठित एवं असंगठित ठेका मजदूरो को एकजुट होकर विरोध करने और मजदूरो को मिलने वाली हक अधिकार की लड़ाई लड़ने को क़हा ।आज हाई पावर कमिटि के तहत मिलने वाली ठेका मजदूरो का पूरा हक प्रबंधक के लापरवाही के वजह से मजदूरो तक नही पहुंच रही है मजदूरो की अधिकार के लिए विरोध करना पढ़े तो भारतीय मजदूर संघ विरोध भी करेगी ।ऐसे अनेको विषयों पर चर्चा किया गया ।इस मौके पर आम्रपाली क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय ,मंजेस मिंज, रामचन्द्र, उतम ,द्वारिका ,मन्नू सुमित इत्यादि लोग थे।