38 C
Ranchi
Sunday, April 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariमहाप्रबंधक सुजीत कुमार को पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र दिया गया

महाप्रबंधक सुजीत कुमार को पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र दिया गया

खलारी/डकरा। रामजन्मभूमि समिति खलारी के संयोजक शशिकांत सिंह के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र मंगलवार को एनके एरिया के महाप्रबंधक सुजीत कुमार को भी दिया गया। निमंत्रण पत्र पाकर महाप्रबंधक प्रसन्नचित नजर आए और कहा कि हमारा यह परम सौभाग्य है कि हजारों वर्षों की चीर प्रतीक्षा के बाद आज यह अवसर आया है और हम सब इसके साक्षी बनने जा रहे हैं। इस दौरान

महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए  बताया गया कि  15 जनवरी से 21 जनवरी तक सभी रामभक्त क्षेत्र के मंदिर परिसरों की साफ सफाई के अभियान में लगेंगे ऐसे में सीसीएल के आवासीय कॉलोनी में पसरे हुए कूड़ो और गंदगी की सफाई भी सीसीएल की ओर से अपेक्षित है। महाप्रबंधक महोदय ने इस संदर्भ में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन रामभक्तों को दिया है।

निमंत्रण पत्र देने वालों में रामजन्मभूमि समिति खलारी के संयोजक शशिकांत सिंह, डकरा मंडल के सह संयोजक आनंद सिंह एवं कार्तिक पांडे मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments