31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी: तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया गया

खलारी: तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया गया

खलारी/डकरा। खलारी प्रखंड के तुमांग पंचायत अंतर्गत तुमांग लैम्पस भवन में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन   तुमांग मुखिया  संतोष कुमार महली के द्वारा किया गया। मौके पर मुखिया ने बताया कि इस अधिप्राप्ति केंद्र पर  प्रखंड के किसान अपना पंजीकरण करवा कर धान बेच सकते हैं। इस वर्ष किसानों से प्रति क्विंटल 2300 रुपये की दर से धान अधिप्राप्ति किया जाएगा। इस अवसर पर तुमांग धान अधिप्राप्ति केंद्र के प्रभारी महेश राम, लैम्पस अध्यक्ष किसुन मुंडा, सचिव शत्रुघ्न मुंडा, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्य नाथ झा, पंचायत सचिव विपिन कुमार वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments