32.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariसीएसआर के कार्य में छोटे छोटे भागों में हो टेंडर: बिगन भोगता

सीएसआर के कार्य में छोटे छोटे भागों में हो टेंडर: बिगन भोगता

खलारी/डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा है कि एनके एरिया में सीसीएल के द्वारा सीएसआर के तहत होने वाले कार्यो के लिए छोटे छोटे भागों में टेंडर किया जाय ताकि छोटे ठेकेदार को भी टेंडर मिल सके। बिगन भोगता ने कहा कि जानकारी मिली है कि सीएसआर के तहत एनके एरिया में सभी पंचायत में डीप बोरिंग कार्य किया जाना है इसके लिए सभी पंचायतों का एक साथ एक ही पार्ट में टेंडर करने की प्रक्रिया चल रही है जिसके कारण बड़े राशि का बड़ा टेंडर होगा जिसमें छोटे छोटे रैयत विस्थापित ठेकेदार यह कार्य करने से वंचित हो जाएंगे, जो रैयत विस्थापित ठेकेदार के साथ अन्याय होगा। उन्होंने कहा कि मोर्चा यह मांग करती है कि प्रबंधन छोटे छोटे पार्ट में टेंडर करे। यदि प्रबंधन ऐसा नही करती है तो मोर्चा इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगा और प्रबंधन को फिर खदान विस्तारीकरण करना मुश्किल हो सकता है। कहा कि एक तरफ सीसीएल प्रबंधन खदान विस्तारीकरण के लिए रैयत विस्थापितो से सहयोग करने की अपील करते हैं और वही दूसरी ओर सीसीएल प्रबंधन एवं बड़े ठेकेदार स्थानीय रैयत विस्थापित छोटे छोटे ठेकेदार का रोजी रोजगार छीनने की साजिश कर रहे हैं।जिसे मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके खिलाफ जोरदार तरीके से आंदोलन करेगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments