खलारी/डकरा। बड़कीटॉड में नीलाम्बर पिताम्बर जयंती समारोह के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुरी कलाकार महावीर नायक ,कयूम और सुहाना देवी ने अपने गीतों से सबको झुमाया।वही स्थानीय छोटे छोटे बच्चियों ने भी अपने नृत्य से सबको हर्षित कर दिया।विभिन्न गांव से आये खोड़हा टीमो ने अपने पारंपरिक गीत एवं नृत्य के साथ सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।नृत्य प्रस्तुत करने वाले बच्चों व खोड़हा टीमो को आयोजन समिति और रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर
रंथू उरांव,अमृत भोगता, रामलखन गंझु,विश्वनाथ गंझु, जालिम सिंह,विनय ख़लखो,नरेश गंझू,जगरनाथ महतो,प्रकाश महतो,देवपाल मुंडा,कन्हाई पासी,अशोक राम,मधु गंझू,बुल्ला गंझु,प्रभाकर गंझू,मनोज गंझू,शिवनारायण लोहरा,रामधारी गंझू,दामोदर गंझु, भोला गंझू,गुडू, भरत गंझु,सोहराई गंझू,शिवदयाल गंझू, राजेंद्र उरांव,जगदीश गंझू,राहुल गंझू, बालेश्वर गंझु, बिगना गंझू, अनिल गंझू,अरविंद सिंह,बंधन गंझु,धर्मराज गंझु,गोविंद भोगता, कुलदीप साहू,अनिकेत गंझू,सिद्धार्थ भोगता,जीतन गंझू, शभुनाथ गंझु ,प्रेम गंझू सहित विभिन्न गाँव से आये सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।