13.7 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalari16 को जेएमएस कंपनी का काम बन्द कराएगा रैयत विस्थापित मोर्चा

16 को जेएमएस कंपनी का काम बन्द कराएगा रैयत विस्थापित मोर्चा

खलारी/डकरा। रैयत विस्थापित मोर्चा, सीसीएल प्रबंधन एवं जेएमएस कंपनी की त्रिपक्षीय बैठक डकरा स्थित जीएम कार्यालय के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक ऑपरेशन केके झा ने किया।बैठक में रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा जेएमएस कंपनी में रैयत विस्थापितो को रोजगार देने की मांग को लेकर चर्चा की गई।बैठक में मोर्चा ने कहा कि जेएमएस कंपनी में स्थानीय रैयत विस्थापितो को रोजगार मिलना चाहिए लेकिन कंपनी के द्वारा कोई पहल नही किया जा रहा है।कोई भी कंपनी चलता है तो रैयत विस्थापितो को यह उम्मीद जगता है कि रोजगार मिलेगा लेकिन रैयत विस्थापितो को कंपनी छलने का काम करती है।इसलिए हर हाल में रोजगार देना होगा। वही महाप्रबंधक ऑपरेशन ने कंपनी को कहा कि रैयत विस्थापितो को रोजगार में प्राथमिकता देनी होगी। जेएमएस कंपनी की ओर से कहा गया है कि आगे जैसे ही स्कोप बनेगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार देने का काम किया जाएगा।जिस पर मोर्चा ने कड़ा विरोध किया। मोर्चा ने कहा कि जबतक रैयत विस्थापित को रोजगार नही मिलेगा तो उनका आंदोलन जारी रहेगा और 16 जनवरी को मोर्चा के द्वारा जेएमएस कंपनी का काम बन्द कराया जाएगा। बैठक में प्रबंधन की ओर से कार्मिक अधिकारी आलोक जोजवार एवं मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, जालिम सिंह,अमृत भोगता, रामलखन गंझू, विनय खलखो, प्रभाकर गंझू, अशोक राम, दामोदर गंझु, शिवनारायण लोहरा, श्यामजी महतो, सुनील यादव, राजेश महतो, अनिल प्रसाद, किशुन गंझू, मिथुन गंझु,भरत महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments