खलारी। समाज सेवी सरोजनी देवी ने प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी लेखराज नाग को खलारी प्रखण्ड के कुछ पंचायतों में जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ दिलाने को लेकर एक आवेदन सौंपा है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से प्रखंड के कुछ पंचायतों में आवास योजना से वंचित जरूरतमंदों को फ्लैट बनाकर आवास उपलब्ध कराने की माँग की है। आवेदन में कहा है कि प्रखण्ड के कुछ पंचायतों में आवास योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिला रहा है, आवास नहीं मिलने के कई कारण बताए जा रहे हैं। सरोजनी देवी ने आवास को पहली जरूरत बताते हुए कुछ कारणों के चलते आवास नहीं मिलने को न्यायोचित नहीं मानते हुए आग्रह किया है कि सभी जरूरतमंदों को चिन्हित कर सरकारी जमीन पर फ्लैट बनाकर आवास उपलब्ध करवाएं जिससे कम भूमि पर अधिक से अधिक ग्रामीणों को आवास योजना का लाभ मिल सके एवं भूमिहीन व्यक्तियों को अपना घर मिल सके।