29.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsDumriरांगामाटी स्थित क्षितिज हॉस्पिटल में बुधवार को एक रक्त दान शिविर

रांगामाटी स्थित क्षितिज हॉस्पिटल में बुधवार को एक रक्त दान शिविर

डुमरी इसरी बाजार के रांगामाटी स्थित क्षितिज हॉस्पिटल में बुधवार को एक रक्त दान शिविर लगाया गया। हास्पिटल के संचालक अशोक कुमार, डॉ एस बोस,शशि कुमार जायसवाल,शमिम अख्तर,शुभम कुमार, सत्यम कुमार,समेत अन्य कई लोगों ने यहां अपना रक्तदान किया। बताया गया की क्षितिज सहयोग फाउंडेशन की और से लगातार समाजिक गतिविधियां संचालित की जाती है। इस बार रक्तदान शिविर लगाया गया क्षितिज सहयोग फाउंडेशन की और से लगाया गया ताकि जरुरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments