22.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariकोयला उद्योग मे एमडीओ एवं रिविन्यू शेयरिंग मोड पर खदान के संचालन...

कोयला उद्योग मे एमडीओ एवं रिविन्यू शेयरिंग मोड पर खदान के संचालन से उद्योग के अस्तित्व पर खतरा

डकरा। एनसीओईए सीटू कार्यालय डकरा मे युनियन के क्षेत्रीय स्तर की एक आवश्यक बैठक रखी गई ।बैठक की अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं संचालन शैलेश कुमार ने किया। बैठक मे निर्णय लिया गया कि आगामी 16 फ़रवरी को होने वाली देश ब्यापी हड़ताल को कोयला उद्योग मे भी शत – प्रतिशत सफल बनाया जाएगा।ज्ञात हो कि केंद्र सरकार अपने चहेते पूंजीपतियों को ऑने पौने दाम पर कोयला खदानो को देने के लिए पुरी तैयारी कर ली है।वर्ष 2014 के बाद से कोयला खदानो को निजी मालिकों के हाथ मे सौपने के लिए चार कानूने बदल चुकी है।अब इन कानूनों के अनुसार कोई भी कोयला खदान प्राइवेट मालिक बिना रोक टोक के चला सकते है।कोयला निकाल कर अपने से रेट तय कर बेच भी सकते है।उन्हे सरकारी कर्मियों को मिलने वाली वेतन अपने मजदूरों को देने की बध्यता भी नही है।इसी कड़ी मे अब कोयला खदान एमडीओ मोड यानि माइन डेवलपर एंड ऑपरेशन सिस्टम और उत्पादन का कुछ हिस्सा सरकार को देने यानि रिवेन्यू शेयरिंग के सिस्टम से खदान चलाने की तैयारी केंद्र सरकार के द्वारा की जा रही है।इससे कोयला उद्योग का जो वर्तमान ढाँचा है वह समाप्त हो जाएगा,और मजदूरों का जेबीसीसीआई, एवं अन्य कमिटियों के माध्यम से होने वाले वेतन समझौता ,बोनस,प्रमोशन पौलिसी इत्यादि समाप्त हो जायेगी ।कोयला उद्योग मे सरकारी मजदूरो की बहाली नही होगी,सारा काम प्राइवेट मजदूरों से करवाया जाएगा।उनको वेतन भी मनमाने ढंग से दिया जाएगा। यानि कोयला उद्योग पुरी तरह से प्राइवेट हाथो मे चला जाएगा।इसी खतरा को भापते हुए सीटू के द्वारा पूरे देश मे सशक्त आंदोलन छेड़ दिया गया है। तथा नारा दिया गया है कोयला उद्योग बचाओ देश बचाओ,कोयला उद्योग को निजी मालिकों को सौपने वाली सरकार को देश के गद्दी से दूर भगाओ।इस कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र मे भी सभी जगह गेट मीटिंग, धौरा मीटिंग,सघन प्रचार अभियान चलाया जाएगा। तथा मजदूरों एवं आम जनता से कोयला उद्योग बचाने की लड़ाई मे शामिल होने की अपील की जाएगी। तथा 16 फरवरी 2024 होने वाली देश ब्यापी हड़ताल मे शामिल होने की अपील की जाएगी। बैठक मे बरून कुमार गोराई,राम प्रवेश राम,केदार यादव,मोहन पाण्डेय,राकेश कुमार,शिव राम सेठी,के एम तिवारी,कल्लू गंझु,लालजीत गंझु साहित युनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments