32.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariखलारी कोयलांचल के बेरोजगार मजदूरों को ही रोजगार दे एनके क्ष्रेत्र में...

खलारी कोयलांचल के बेरोजगार मजदूरों को ही रोजगार दे एनके क्ष्रेत्र में काम करने वाली निजी कम्पनियां : अब्दुल्लाह अंसारी

डकरा। एनके एरिया क्षेत्र के असंगठित मजदूरों की बैठक अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुयी। बैठक के दौरान असंगठित मजदूरों के समस्या को लेकर चर्चा किया गया। बैठक में मजदूरों ने बताया कि आज निजी कंपनियां असंगठित मजदूरों को छंटनी करने का काम कर रही है, जिससे मजदूरों के बीच बेरोजगारी की समस्या उतपन्न हो रही है। बैठक में उपस्थित मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी ने कहा कि एनके क्षेत्र में काम करने वाले निजी कंपनी किसी भी असंगठित मजदूरों की छटनी करती है तो उनकी ईट से ईंट बजा देंगे। कहा कि किसी भी निजी कंपनी को काम करने नहीं दिया जाएगा सभी असंगठित मजदूर एकजुट होकर उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो इस क्षेत्र के कोयला ढुलाई को भी बाधित किया जाएगा। अंसारी ने कहा कि 20 वर्षों से निजी कंपनियों में काम करने वाले असंगठित मजदूरों का पीएफ का पैसा कम्पनियाँ नहीं दे रही है, उन्होंने प्रबंधन से पहल कर मजदूरों का सीएमपीएफ का पैसा दिलाने की मांग की है। अंसारी ने कहा कि निजी कंपनियां इस क्षेत्र में काम करने आती है तो खलारी कोलांचल के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार देने का भी काम करें। अंसारी ने कहा कि जब कोई निजी कंपनी इस क्षेत्र में काम करने आती है तो यहां के बेरोजगारों के बीच रोजगार की आश जगती है इसलिए एनके प्रबंधन इस ओर भी पहल कर यहां के युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करें ताकि इस क्षेत्र से बेरोजगारी दूर हो सके। बैठक में मुख्य रूप से सुनील सिंह, सोनू पांडेय, मिथुन राणा, सलामत अंसारी, अफजल अंसारी, कृष्णा सिंह, जसीम अंसारी, मुमताज अंसारी, रवि केसरी, शिवा कुमार, अजय केसरी, रियाज अंसारी, विनोद उरांव, राजेश तुरी आदि लोग शामिल थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments