24.4 C
Ranchi
Sunday, September 8, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsDhanbadढुुुलू महतो के चिटाहीधाम में दुकानदार व मंदिर कमेटी के बीच एक...

ढुुुलू महतो के चिटाहीधाम में दुकानदार व मंदिर कमेटी के बीच एक बार फिर भूमि विवाद सामने आया

धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो द्वारा स्थापित श्रीश्री रामराज मंदिर चिटाहीधाम में एक बार फिर भूमि विवाद सामने आया है। अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान यहां भी रामराज मंदिर में अनुष्ठान का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इसी को लेकर मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर के समीप की दुकानों को अनुष्ठान के दौरान हटाकर अन्यत्र जगह लगाने का आदेश दिया है। इन्हीं दुकानदारों के बीच एक दुकानदार अशोक महतो ने यह आशंका जताई है कि विधायक ढुलू महतो हमारी जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं। अशोक महतो ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी भी विधायक ढुलू महतो ने इस तरह का प्रयास किया है, जिसको लेकर मामला न्यायालय में लंबित है।

आत्मदाह करते एक वीडियो भी हुआ है वायरल

दुकानदार अशोक महतो के घरवालों अशोक महतो ने शनिवार को आत्मदाह करते एक वीडियो भी वायरल किया है। हालांकि मौजूद लोगों ने आत्मदाह करने से उसे रोक लिया। वहीँ मामले में मंदिर कमेटी के चंदन महतो ने कहा कि फिलहाल विवाद को लेकर बरोरा पुलिस के आदेश पर अनुष्ठान के बाद वार्ता की जाएगी प्रशासन का जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments