गिरिडीह, (कमलनयन) : श्री रामलल्लानगरी अयोध्या और गिरिडीह के बड़ा चौक के सियाराम हनुमान मंदिर में एक दिन पूर्व 22 जनवरी को होनेवाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रविवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में महिला-पुरुष सभी अपने अराध्य रघुनंदन के आगमन अभिनंदन करने में सराबोर थे। आस्था का आलम यह था कि शहर भ्रमण के दौरान महिलाएं और युवतियां जयश्री राम के जयकारे के बीच झूमती-नाचती-गाती नजर आयी। नाचती-गाती महिलाएं श्रीराम के जयकारे के साथ ‘युगों-युगों के बाद राम आए हैं आए हैं राम आए हैं…!’ गीत गा रही थी। बड़ा चौक से निकली शोभायात्रा के साथ राम दरबार की झांकी एक साथ निकली। पूरा शहर राम भक्तों से पटा हुआ था. इस दौरान सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ पारा मिलिट्री फोर्स के जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात थे। शोभायात्रा में राम, माता-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की झांकी के साथ कृष्ण और राधा और भगवान शिव और शिव माता पार्वती की झांकी रामभक्तों को मंत्रमुग्ध कर रही थी।
पूरा शहर रामभक्ति में सराबोर हो उठा
भीड़ भरे शहर में एक वाहन में राम-लक्ष्मण के साथ माता-सीता और हनुमान की वो खड़ी मूर्ति जिसका, सोमवार को बड़ा चौक के सियाराम हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी थी, जब चारों की मूर्तियां शहर में निकली, भक्त उनके दर्शन कर निहाल हो रहे थे। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ था. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैैैैयार थी. कई बुजुर्ग इस नयनाभिराम झांकी का अवलोकन पर बरबस बोल उठे कि अपनी जिंदगी ऐसी झांकी कहीं नहीं देखी…पूरा शहर रामनाम की गूंज से सराबोर हो उठा…काश…! ऐसा दिन रोज-रोज आए. इस दौरान शहर पूरा रामभक्ति में लीन हो गया. मौके पर शहर के कई हिस्सों में शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा भी की जा रही थी, तो महिलाएं वंदन और गीत गाते चल रही थीं।
शोभायात्रा में कई लोग हुए शामिल
शोभायात्रा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगाईच, दिनेश यादव, मुकेश जालान, दीपक शर्मा, दीपक यादव, संतोष गुप्ता, अरुण लाडिया, राकेश मोदी समेत कई समाजसेवी संस्थाओं के अनेक गणमान्य लोग शामिल थे। भीड़ में सबसे अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई..