15 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariविश्रामपुर पंचायत के रैयतों की समस्याओं को लेकर जेबीकेएसएस के सदस्यों ने...

विश्रामपुर पंचायत के रैयतों की समस्याओं को लेकर जेबीकेएसएस के सदस्यों ने टाइगर जयराम महतो से की मुलाकात

खलारी। सीसीएल एनके एरिया की केडीएच परियोजना खदान से सटे जामून दोहर में 115 दिनों से बैठे रैयतों की समस्याओं को लेकर रैयत रतिया गंझू ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान समिति के खलारी व जिला टीम के सदस्यों ने टाइगर जयराम महतो के समक्ष खलारी प्रखंड के अंतर्गत व्याप्त विभिन्न समस्याओं को विशेष रूप से चर्चा करते हुए रखा। साथ ही जयराम महतो को बताया गया कि खलारी प्रखण्ड के विश्रामपुर पंचायत के जामून दोहर में 115 दिनों से अपनी मांगों को लेकर रैयत बैठे हुए है। लेकिन प्रबंधन एवं प्रशासन के द्वारा रैयतों की मांगों पर आज तक कोई भी ठोस निर्णय नही लिया गया है। वहीं चर्चा के दौरान रतिया गंझू ने बताया कि 28 जनवरी को केडीएच खदान के काम को बंद किया जाएगा जिसको लेकर प्रबंधन को पत्र दिया जा चुका है। पत्र की प्रतिलिपि जयराम महतो को भी सौंपा गया। रैयतों की समस्याओं से अवगत होने के बाद जयराम महतो ने कहा कि वह रैयतों द्वारा घोषित बंद का समर्थन करते है। उन्होने रैयतों से कहा कि लड़ाई को जारी रखे, खातियानी रैयतों के हक और अधिकार की लड़ाई अब आर और पार की लड़ाई होगी। सीसीएल और अंचल अधिकरियों की मिलीभगत से खतियानधारी मूलवासियों के साथ अन्याय हो रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जरूरत पड़ने पर मैं खुद बंदी में शामिल रहुंगा। मौके पर रतिया गंझु, बीरबल कुमार (विक्की), प्रमोद महाजन, इरफान खान, झारखंडी सुमित महतो, रविंद्र कुमार, कृष्णा बड़का महतो, कृष्णा कुमार, राजकुमार महतो, सोनू गंझू आदि लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments