32.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihJMM कार्यालय के पास JMM समर्थकों ने आक्रोश रैली निकाली

JMM कार्यालय के पास JMM समर्थकों ने आक्रोश रैली निकाली

गिरिडीह बस स्टैंड के समीप JMM कार्यालय के पास JMM के समर्थकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जमीन घोटाले को लेकर ED के पूछताछ को लेकर आक्रोश रैली निकाली। बताया गया है की ED हेमंत सोरेन को लगातार सामान भेज रही थी लेकिन हेमंत सोरेन ED कार्यालय नहीं पहुंचे थे। सात सामान को दरकिनार करने के बाद सोरेन ED का सामना कर रहे हैं। इसको लेकर JMM कार्यकर्ता अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। कई हिस्सों में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

News – Naresh Sharma

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments