26.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariश्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राय पंचायत मे...

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राय पंचायत मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

डकरा। अयोध्याधाम में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर मे श्री  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राय पंचायत मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।  इस शोभा यात्रा मे धोवाईया टांड़ राय के  राम भक्तो के द्वारा झांकी निकाली गई जिसमे राम, लक्ष्मण, सीता, शंकर, पार्वती, एवं हनुमान के प्रतिरूप को दर्शाया गया।  शोभा यात्रा धोवाईया टांड, शिव मंदिर राय  बाजार से होते हुए, राय बस्ती, राय चौक होते हुए सभी राम भक्त पुनः  वापस शिव मंदिर राय बाजार आए।  इसके उपरांत शिव मंदिर राय पंचायत के द्वारा भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं गायत्री प्रज्ञा पीठ बचरा में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments