26.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKhalariप्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर खलारी केडी हिन्दूगढ़ी चौक में भव्य आरती...

प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर खलारी केडी हिन्दूगढ़ी चौक में भव्य आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया

खलारी। अयोध्याधाम में प्रभु श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को खलारी केडी हिन्दूगढ़ी चौक में भव्य आरती एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया। वहीं शाम में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच लड्डू प्रसाद एवं खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पूरे दिन डीजे के राम धुन पर राम भक्त थिरकते और नृत्य करते रहे। इस आयोजन को लेकर हिन्दूगढ़ी चौक एवं केडी  मुख्य बाजार को फूलों एवं गेरुवा झंडों से सजाया गया था। शाम की आरती  में केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन, अरविंद सिंह, रविन्द्र गिरी के अलावे व्यवसायी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

वहीं कोयलांचल से लेकर प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह दीपोत्सव का आयोजन हुआ। जहाँ श्रद्धालुओं की भक्ति भाव देखते ही बनी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments