डकरा। खलारी थाना क्षेत्र के डकरा पिपरवार मुख्य मार्ग के चुरी बगलता घाटी में सोमवार की दोपहर एक तेज रफतार महिन्द्रा एसयूवी-700 गाड़ी पुल के गार्डवाल से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी। यह दुर्घटना इतना भीषण था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायल तीनों व्यक्ति मदद की पुकार करते रहे लेकिन कोई नहीं रुका। कुछ देर के बाद चुरी परियोजना पदाधिकारी अपने अधिकारियों के साथ डकरा लौट रहे थे तभी उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी और घायल लोगों को देखा और तत्काल इसकी सूचना डकरा अस्पताल को दी। जिसके बाद परियोजना के अधिकारी और कई राहगीरों की मदद से सभी घायलों को डकरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार महिन्द्रा एसयूवी-700 नम्बर जेएच 01 ईवी 0700 बचरा की ओर से आ रही थी। घाटी मे तीखा मोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पुल के गार्डवाल से टकरा गई। गाड़ी की रफतार इतनी तेज थी कि पुल के नीचे नाले के ऊपरी सतह को पार कर पलट गई। गाड़ी में सवार तीन व्यक्तियों की पहचान केडीएच परियोजना के कांटा बाबू राजेश सिंह, कोयला कारोबारी विकास यादव और रांची के कुंदन सिंह के रुप मे की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद डकरा अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जुट गई। वहीं केडीएच परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।